अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा नगर के महारानी लाल कुंवरी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में नारी सशक्तिकरण विषय पर 4 मार्च को ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संयोजक अम्बुज भार्गव और कॉलेज इकाई अध्यक्ष साध्वी द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने कहा ऐसे प्रतियोगिता कराने पर छात्रों के अंदर गुणवत्तापूर्ण प्रस्तुतीकरण करने की कला विकसित होती है। विद्यार्थी परिषद लगातार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के प्रतिभा को निखारती है। कालेज इकाई अध्यक्ष साध्वी द्विवेदी ने कहा कि एबीवीपी ने ओपन माइक कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को मंच दिया है, जिसमे महाविद्यालय के साथ साथ अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया है। प्रतियोगी आकृति मिश्रा ने "कोख में न मारो बाबुल बेटी हु तुम्हारी" गीत प्रस्तुत किया। स्वाती पांडेय ने नारी सशक्तिकरण पर नारी तू नारायणी है शीर्षक वाली कविता पढ़ी। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज इकाई मंत्री शिवम दूबे ने किया। कार्यक्रम में इकाई उपाध्यक्ष अफीफा खातून,सोशल मीडिया संयोजक सौरभ पाण्डेय, विकास वर्मा, स्वाती पांडेय, पंकज तिवारी आदि कार्यकर्ता और प्रतिभागी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know