जौनपुर। पेड़ से टकराई कार, मुम्बई से लौटा परिवार हादसे का हुआ शिकार
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र जौनपुर रायबरेली हाइवे पर उचौरा के पास देर रात करीब ढाई बजे एक कार के अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पेड़ से टकरा जाने से चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे तीन की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सिकरारा थाना क्षेत्र के पूरा बघेल गांव निवासी अजय सिंह (52)अपनी स्कोडा कार से मुंबई से प्रयागराज में ट्रेन से उतरे अपने परिवार के ज्वाला सिंह (39) पूनम सिंह (36) को लेकर बीती रात करीब ढाई बजे वापस अपने घर के लिए जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार रायबरेली जौनपुर हाईवे उचौरा के पास पहुंची ही थी कि चालक अजय कुमार (29)वर्ष को झपकी आ जाने से रोड के खाई में जाकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमे चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पवांरा पुलिस ने चारो को कार से निकलवा कर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सतहरिया में दाखिल कराया। जहा चिकित्सक द्वारा चारो का प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनों कार सवारों की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know