मथुरा।वृंदावन जैसी पवित्र तीर्थ स्थल बृज भूमि में इस समय वेश्यावृत्ति का धंधा जोर-जोर से चल रहा है। तथा इसकी भनक पुलिस प्रशासन को भी नहीं लग पा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं। विश्व शांति सेवा धाम के पीछे बनी गनपति इनफिनिटी सोसाइटी की । जो की है बिल्डर्स मालिक अनिल अग्रवाल विजयनगर कॉलोनी आगरा के निवासी हैं। जिन्होंने छटीकरा पर गनपति इनफिनिटी सोसाइटी के नाम से अनेक फ्लैट 1BHK तथा 2BHK फ्लैट बनाई गई और उनको बेचा गया। गनपति इनफिनिटी सोसाइटी के स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह फ्लैट बेचने के समय हमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। जिसमें 5 साल के बाद डेंट पेंट पुताई करना सुनिश्चित किया था। तथा क्लब हाउस स्विमिंग पूल आदि सुविधा ग्राहकों को देने के लिए एग्रीमेंट किया था। फायर लाइन शोपीस बनी हुई है जो आज तक कभी चालू ही नहीं हुई है। तथा 2 बीएच के फ्लैटों में परिवार सहित अनेक फ्लैटों में लोग रह रहे हैं। और 3 साल बीत जाने पर भी आज तक 2BHK फ्लैटों में फायर लाइन लगी ही नहीं है। और न ही 2 बीएचके फ्लैटों की पुताई कराई गई है। वहीं 8 साल बीत जाने के बाद भी फ्लैटों की डेंट पेंट पता ही नहीं हुई है और फ्लैटों से प्लास्टर उखड़ने लगा है बेसमेंट की हालत और वहां की गंदगी के ढेरो को देखकर ऐसा मालूम लगता है कि हम किसी गनपति इनफिनिटी सोसाइटी में नहीं किसी कचरे की ढेर में आ गए हो। जी हां जब पत्रकारों की टीम ने गनपति इनफिनिटी सोसाइटी सिटी की जांच पड़ताल के लिए पहुंची तो। वहां की हालत और स्थानीय लोगों की बात सुनकर के हतप्रभ रह गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमसे साढ़े तीन करोड़ से लेकर चार करोड़ तक की मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम वसूल कर फ्लैट दी गई थी। तथा साथ में अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए वायदा किया था। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के नाम पर जीरो बटा जीरो है। तथा स्थानीय निवासियों ने कहा कि कुछ फ्लैट खाली हैं। रात्रि के समय कुछ बाहरी लड़की लड़कियों को कमरे किराए पर दिए जाते हैं। जिन्हें गलत कार्य के लिए प्रयोग में किया जा रहा है। तथा बेसमेंट में छत की दीवारों से पानी नीचे गिर रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। सोमवार की रात्रि में लगभग करीब 12:00 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में अंदर घुसकर गाली गलौज तथा लड़ाई झगड़ा हुआ। प्लेटो में रहने वाले परिवारों को ऐसी सोसाइटी में रहना भी दुश्वार हो गया है। वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यहां के माहौल को देखकर के हमे में डर लगने लगा है। और हमारे बच्चे सहमे हुए हैं। बही अगर सूत्रों की माने तो गनपति इनफिनिटी सोसाइटी बिजली चोरी मे भी बिजली विभाग को भी चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अगर सही जांच की जाए तो बिजली विभाग को काफी फायदा हो सकता है और बिजली चोरी का खुलासा भी हो सकता है।
गनपति इनफिनिटी सोसाइटी के मैनेजर हरवीर सिंह चौधरी से पत्रकारों ने सोसाइटी में फ्लैट लेने वाले परिवारों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर बातचीत की तो उन्होंने को भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। तथा वेश्यावृत्ति के लिए कमरा किराए पर देने के बारे में जानकारी की तो इसमें भी धूल में चना मिलते हुए साफ-साफ जवाब नहीं दिया। पत्रकारों ने जब गनपति इनफिनिटी सोसाइटी के मालिक अनिल अग्रवाल का मोबाइल नंबर मांगा तो वह भी देने से मना कर दिया। मैनेजर हरवीर सिंह के मुंह के सामने ही स्थानीय नागरिकों ने बिल्डिंग में अवैध वेश्यावृत्ति रात्रि में अजनबी जोड़ों का आना-जाना तथा आए दिन होने वाली लड़ाई झगड़ों के बारे में जानकारी दी। सबसे बड़ी बात यह है कि सोसाइटी की ऑफिस फ्लैटों के क्लब में बनी हुई है। समिति के मैनेजर हरवीर सिंह चौधरी की ऑफिस गेट के अंदर ही एक फ्लैट में नियम के विरुद्ध बनाई गई है। इसी ऑफिस से सभी अवैध कार्यों को अंजाम दिया जाता है। वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शासन प्रशासन को इसका संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। और उनको उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने की गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know