सार्वजनिक सूचना

बदले जाएंगे जर्जर तार विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित 
 
संवाददाता— विजय शंकर दुबे

सब स्टेशन - लौलाई 
फीडर - माधव ग्रीन एव मल्हौर  
कार्यस्थल- विज्ञान खंड 

कार्य-एल टी लाइन में जर्जर तारों को बदलने एव परिवर्तक का अनुरक्षण कार्य 
उपर्युक्त फीडर पर

दिनांक:- 19मार्च 2024 को भारत सरकार की योजना आरडीएसएस के अंतर्गत विद्युतीकरण एव अनुरक्षण कार्य किया जाना है, अतः इन क्षेत्रों में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति आशिक रूप से बाधित रहेगी। 
असुविधा के लिए खेद है।

देशहित में बिजली बचाएं,
अनावश्यक विद्युत उपकरणों को ना चलाऐं l
उपखण्ड अधिकारी 
कमता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने