उतरौला बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद के गलियों मोहल्लों मे मच्छरों की भरमार हो ग‌ई है,मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है।
 मच्छरों के आतंक से लोगों का दिन का चैन व रात की नींद हराम कर दी है‌। अगर इसे समय रहते नही रोका गया, तो लोगों को  संक्रमण बीमारी से कोई बचा भी नहीं सकता है। बताते चलें कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाने से  हालात यह है कि रात्रि तो दूर दिन में भी मच्छरों के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप संक्रमण बीमारियों की तरफ सोचने पर लोगों को मजबूर कर दिया है।मोहल्ले वासी मोहम्मद इरफान अंसारी, मोहम्मद जलील शाह, सैय्यद इमदाद अली,दशरथ कश्यप, मनोज कश्यप आदि लोगो का कहना है कि बजबजातीनालियो का
 ,गंदा पानी, तथा कूड़े के ढेर को उठान में देरी होने की वजह से मच्छरों की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है। हालात को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन को साफ सफाई के साथ साथ नगर के सभी वार्डों में फांगिंग कराना अत्यंत जरूरी हो गया है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने