जौनपुर। रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों का मन मोहा
खुटहन,जौनपुर। सेंट जाफरी कान्वेंट स्कूल-ताजुद्दीनपुर गौसपुर में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों का मनमोह लिया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अब्दुल समद ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को देश का उत्कृष्ट नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका होती है।
ऐसे में बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा देनी जरूरी है। शिक्षा के साथ-साथ नौनिहालों को खेलकूद तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षकों से ही बच्चे प्रेरणा व अनुशासन का पाठ सीखते हैं। ऐसे में शिक्षकों को स्वयं आदर्श शिक्षक के रूप में प्रस्तुत करना चाहिये। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने कृष्ण सुदामा की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। बच्चों ने एकल व सामूहिक नृत्य, ड्रामा, नाटक का मंचन का प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। देशभक्तों गीतों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर संगीतमय प्रस्तुति देकर बच्चों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। स्वागत गीत आंचल यादव, उजाला यादव, तथा एकाकी फलक नाज,आई सी यादव, मुस्कान,राज नंदनी, आदित्य यादव,मोनू यादव,ने प्रस्तुत किया। अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रामबली यादव तथा मंच का संचालन सुनील कुमार निषाद ने किया। अंत मे प्रबन्धक अब्दुल अहद ने आगतों के प्रति आभार प्रगट किया।
इस मौके पर डा0 रमेशचंद्र यादव प्रबंधक,राज महातम यादव, सलाउद्दीन,भानू प्रताप सिंह, सुरेश चन्द्र यादव, रामदेव यादव,संजय सिंह,जवाहर लाल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know