संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही का जिला परिषद का पथम वार्षिक अधिवेशन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही पर कस्तूरी प्रशान्त सूले डीएफओ सिरोही के मुख्य अतिथि और गणपतसिंह देवडा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता एवं बाबूसिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय जोधपुर, व अशोक कुमार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवगंज विशिष्ट अतिथि थे।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि कस्तूरी प्रशान्त सूले ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन विश्वव्यापि सेवा भावीं संगठन
है। इससे जुडने से बालक बालिकाओं में अनुशासन की भावना जागृत होती है उन्होनें कहा कि जिले में विद्यालयों में स्काउट गाइड के माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए गणपत सिंह देवडा ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा जिले में गतिविधियां आयोजित कर नवाचार कर जन जागृति कर स्काउट गाइड को बढ़ावा दे रहें है।
बाबूसिंह राजपुरोहित ने कहा कि स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर अब अधिक जनसुविधाएँ सी ओ स्काउट के माध्यम से करवाई जा रही है जो सराहनीय कार्य है और उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार ओवाईएमएस में जिले के सभी ग्रुपों व स्काउट गाइड को शीघ्र जोडा जाय।
अशोक कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियां जिले के हर विद्यालयों में प्रभावी ढंग से
आयोजित की जायें ।
प्रारम्भ में सी ओ स्काउट एम. आर वर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर जिले का उपलब्धि प्रतिवेदन
प्रस्तुत कर कहा कि आगे जिले से अधिक से अधिक अन्र्तराष्ट्रीय गतिविधियों में भाग लेगें।
इस अवसर पर अतिथियों का स्कार्फ, साफा व समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया और स्काउट गाइड ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वार्ताकार द्वारा जल, ऊर्जा, पर्यावरण, स्वच्छता संरक्षण पर वार्ता दी और भाषण, निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाषण में कैलाश कुमार प्रथम, दिव्या कुमारी द्वितीय, काजल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर में पंकज कुमार प्रथम, शैलेष कुमार द्वितीय व रोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहा। निबन्ध में भरत कुमार प्रथम, नर्मदा कुमारी द्वितीय व रोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहा जिन्हें स्काउट मुख्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। दसवीं नेशनल जम्बूरी श्रीलंका में जिले में सम्मिलित हुए श्रीमति पिंकी मीणा, निलेश घांची व रेहान खान को भी समृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सी ओ स्काउट माउन्ट आबू जितेन्द्र भाटी व स्थानीय संघ सचिव मूलसिंह भाटी, रमेशचंद्र आगलेचा, मंछाराम मेघवाल, प्रतापराम प्रजापत, बाबूलाल सैनी, तोलाराम फाचरिया, धीरसिंह गुर्जर, मनोज नालिया, सरूपाराम माली, देवाराम, कृष्ण कुमार कुमावत, बाबूलाल मीणा, अनवर हुसैन, हीरा खत्री प्रधानाचार्य, सीमा कुमारी, संतोष आर्य, मीना प्रीति, शर्मीला डाबी, सीमा वर्मा, प्रियंका जिन्दल, आशा मोबारसा, मोहित अग्रवाल व संतोष प्रजापति दृष्टि पांडे एवं सचिव, स्काउटर, गाइडर उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know