बलरामपुर। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि
हर साल 20 मार्च को राष्ट्रीय ओरल हेल्थ दिवस मनाया जाता है । इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को ओरल हेल्थ और ओरल हाइजीन के प्रति जागरूक करना है । आज के समय में ओरल हेल्थ एक आम समस्या बन गई है। मुंह की सफाई से लेकर दांतों की मजबूती और चमक के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है।
सीएमओ ने बताया कि दांतो को मजबूत बनाने के लिए आपको हेल्दी डाइट का सेवन करना चाहिए। आज बड़ी संख्या में लोग मुख की बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनमें ओरल कैंसर प्रमुख हैं। इसके अलावा, दांतों में सड़न, पायरिया समेत कई अन्य बीमारियां हैं। धूम्रपान और तंबाकू चबाने से भी मुंह की बीमारियां होती हैं। सीएमओ ने बताया आधुनिक समय में लोग खराब जीवनशैली, अनुचित खानपान और तनाव के चलते कई प्रकार की बीमारियां से परेशान हैं। इनमें मुंह की बीमारियां भी शामिल हैं। लोगों को अपनी सेहत के साथ मुंह का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए रोजाना दो बार ब्रश करें। इससे मुंह की बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। गोष्ठी में अपर मुख्य अधिकारी बलरामपुर डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ बी पी सिंह, डॉ अनिल कुमार चौधरी , डॉ मीनाक्षी चौधरी, अरविन्द मिश्रा, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, विनोद त्रिपाठी, श्याम मिश्रा, अविनाश सिंह, आकाश आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know