मथुरा जनपद में कुछ समय से शांत सट्टे की मंडी फिर अपनी जड़ें मजबूत करने लगी है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जब से मथुरा का चार्ज सम्हाला तव सट्टा और नशा कारोबार कमजोर होता गया, पर बीते कुछ समय से सट्टा कारोबारियो ने फिर से अपना फन फैलाना शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो सट्टा व्यापार मथुरा जनपद में वैसे सभी जगह धीरे धीरे पनपने लगा है पर मथुरा की घनी आबादी वाले छेत्र भरतपुर गेट एरिया में कुछ ज्यादा ही पैर पसारने लगा है। सूत्रों के अनुसार मथुरा की भरतपुर गेट चौकी पर सटोरिए की बहुत पकड़ बताई जा रही है। भरतपुर गेट एरिया में कई वस्तिया लगी हुई है जिनमें एक वर्ग विशेष का व्यक्ति मजबूती के साथ सट्टे का व्यापार काफी लम्बे समय से चला रहा है। जिसे चौकी इंचार्ज का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त है। साथ ही कोतवाली छेत्र की घनी आबादी वाले छेत्र चौबिया पाढा भी सट्टेबाजी से अछूता नहीं रहा। मथुरा कोतवाली मैं इन सत्तेवाजो का काला चिट्ठा मौजूद होने के बावजूद भी कोतवाली प्रभारी का संज्ञान ना लेना भी चिंता का विषय है। मथुरा जनपद के कुछ प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा की उभरती छवि को धूमिल कराने के लिए ऐसे मामलों मै आंखे बंद कर बैठे हुए हैं। सट्टा और नशा समाज को वरवाद करने की सबसे आसान कढ़ी है मथुरा मैं सट्टा और नशे के कारोबारी हर दम मौके की तलाश में रहते हैं।
मथुरा में फिर पनपने लगा सट्टे का बाजार, प्रशासन ने सटोरियों से मुंह मोड़ दी खुली छूट
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know