जौनपुर। बाल शिविर में बच्चों ने सीखा बौद्धिक ज्ञान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मछलीशहर द्वारा लगाया गया एक दिवसीय शिविर

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर के मोहल्ला कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा मछली शहर द्वारा एक दिवसीय बाल शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र से सैकड़ों बच्चों सम्मिलित होकर बौद्धिक ज्ञान प्राप्त किया। 

बताते चलें कि मछलीशहर शाखा द्वारा आयोजित किए गए बाल शिविर में बीते रात बच्चों ने विभिन्न विषयों, वाद संवाद, बौद्धिक ज्ञान और चित्रकारी किया उसके बाद रात्रि विश्राम हुआ। इसके अगले दिन रविवार को सुबह बच्चे भोर में चार बजे उठे और नित्यकर्म पश्चात ट्रेन दौड़, रस्साकसी, बोरा दौड़, लंबी कूद आदि खेल का कुशल शिक्षकों की देखरेख में सीखा और खेला। स्वयंसेवक संघ ने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थी जीवन में सद्गुणों और संस्कारो को ग्रहण करने का श्रेष्ठ समय होता है। 

इसी आयु से सीखे हुए संस्कार जीवन भर साथ रहते हैं और शाखा अपने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा इन्हीं संस्कारो उत्साह, विजय, प्रवतित्ति, समय पालन, अनुशासन, आदर भाव, सामूहिकता, सहनशीलता, नेतृत्व क्षमता आदि का निर्माण करता है। इन्हीं सब बातों को लेकर बाल शिविर लगाया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त खंड कार्यवाह, नगर कार्यवाह, खेल प्रमुख, शारीरिक प्रमुख, बौद्धिक ज्ञान प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारीगण और स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने