आज थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका में 05 व्यक्तियों को धारा 151/107/116 के अंतर्गत गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार किये गये लोगों मे रामफेरन पुत्र राम सुमिरन उम्र- 35 वर्ष , हीरालाल पुत्र राम फेरन उम्र-53 वर्ष, पाटनदीन पुत्र मुन्नालाल उम्र- 56 वर्ष, मोहन पुत्र पाटदीन उम्र-34 वर्ष निवासीगण महेशभारी मश.गैजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर और मो.आरिफ पुत्र मो0मुबीन निवासी शेखरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुरl
*गिरफ्तारकर्ता टीम:-*
1. उ0नि0 शिवाकान्त राय
2. उ0नि0 रमेश दीक्षि
3. कां0 सुरेन्द्र कुमार
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know