उतरौला बलरामपुर 
लगभग पन्द्रह वर्ष पहले गरीबों के लिए बनाए गए तीन मंजिला  आवास में पेयजल की आपूर्ति का कोई इंतजाम नहीं है। वहीं दर्जनों आवास अधूरे पड़े हुए हैं। आवास में अवैध कब्जेदारों का भी बोल बाला है। 
आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर में  लगभग 15 वर्ष पहले गरीबों के रहने के लिए दर्जनों आवास के तीन मंजिला भवन का निर्माण डूंडा के द्वारा कराया गया था,लेकिन निर्माणदाई संस्था के आवास निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर फरार हो गया। वहीं आवास में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी इकट्ठा करने के लिए लाई गई। पानी टंकी आज भी आवास भवन में सीढ़ी के नीचे रखी हुई है। पानी आपूर्ति के लिए तीन मंजिला भवन पर पाइप लाइन तक नहीं लगाई गई है। मजबूरन तीन मंजिला पर रहने वाले गरीब लोगों को नीचे लगे हैण्ड पम्प से पानी ले जाना पड़ रहा हैआवास भवन व आस-पास के सफाई के लिए सफाई कर्मचारी की तैनात भी नहीं है। यहां बिजली कनेक्शन स्थाई न होने से कटिया कनेक्शन की भरमार है। दर्जनों आवास के सामने बने पार्क देख रेख के अभाव में उसकी चहर दीवारी ढह गई है। पार्क में लोग कूड़ा फेंकने का काम भी कर रहे हैं। आवास भवन की देख रेख सही ढंग से न होने के कारण दीवारों के प्लास्टर जगह-जगह टूट गए हैं।
इस सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि आवासीय भवन का निर्माण डूंडा की ओर से कराया गया था। भवन का हस्तांतरण नगर पालिका परिषद उतरौला को अभी तक नहीं किया गया है। भवन का हस्तांतरण न होने से उसके साफ-सफाई का इंतजाम नगर पालिका परिषद के द्वारा नहीं करा पाना सम्भव है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने