मथुरा। जनपद के एक व्यापारी ने रियल एस्टेट व्यापारी अपने साथी पर षड्यंत्र के तहत फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए पैसा वसूल न होने पर आपबीती सुना न्यायलय का दरवाजा खटखटाया है।
मामला मथुरा महानगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पीड़ित विजय बलराम शर्मा ने आप बीती सुनाई। पीड़ित ने बताया कि वह विगत दो दशक से मुंबई में रियल एस्टेट व्यापारी मिमित अजीत भूता को जानता है। व्यवसायी भूता परिवार ने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मित्रवत व्यवहार में फ्लैट बेचने के नाम पर एक करोड़ दस लाख रुपए की धनराशि विजय बलराम शर्मा से ले ली। लेकिन आठ महीने में रूपया वापिस नहीं किया। और रुपए मांगने पर रुपए लौटाने का आश्वासन देते रहे। नियत समय पूर्ण हो जाने पर वैल्यू प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी ने 25 लाख रुपए के चार एवम 10 लाख रुपए का एक एचडीएफसी बैंक का चेक दिया। जब चेकों को लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा कृष्णानगर मथुरा में जमा किए तो बैंक ने खाते में रुपए न होने की वजह से चेक वापस कर दिए। विजय बलराम शर्मा ने बताया कि व्यापारी से इस संदर्भ में वार्ता करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। करोड़ों रुपए की धनराशि के लेन देन में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मथुरा न्यायलय में मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। माननीय न्यायालय मथुरा ने मिमित अजीत भूता और उनकी पत्नी सोनल मिमित भूता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए है।
विजय बलराम शर्मा ने बताया कि मिमित अजीत भूता और उनकी कंपनी पर मुंबई और अन्य शहरो मे ठगी और लोगो को घर देने के नाम पर कई लोगों के पैसे हड़प कर चुके हैं। कई मामले न्यायलय में विचाराधीन है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know