मथुरा। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय से आयी एलईडी वैन को जिला भाजपा कार्यालय पर रवाना किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत की मोदी की गारंटी को लेकर देश भर की प्रत्येक लोकसभा में वीडिओ वैन के माध्यम से 2024 के चुनाव के लिए अगले पांच वर्ष के लिए जो लक्ष्य रखना है उसके लिए जनता से सुझाव लेने का निर्णय किया गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा जनहित के मुद्दे और जनता के मुद्दे जानने के लिए वीडिओ वैन को भेजा गया है। अभियान के संयोजक अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि यह वैन महानगर के सभी मंडलों में जाकर आम जनता की समस्या और सुझाव एकत्रित करेगी जिसका समावेश कर चुनाव के लिए संकल्प पत्र बनेगा। इस दौरान मथुरा विधानसभा संयोजक राजेश गुप्ता, महानगर महामंत्री राजवीर सिंह, प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, सुनील चतुर्वेदी, महानगर उपाध्यक्ष, श्याम सिंघल, ज्ञानेंद्र राणा, हेमंत अग्रवाल, राजेंद्र पटेल, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, संजय शर्मा, प्रिंस गौड़, राहुल राजावत, हरेंद्र चौधरी, तेजवीर सिंह, पंकज शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया, मलय राठौर, आईटी संयोजक ज्ञानेंद्र लावानिया, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।
जनता के सुझावों पर आधारित होगा भाजपा का घोषणा पत्रः घनश्याम लोधी,महानगर अध्यक्ष ने किया वीडिओ वैन को रवाना
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know