उतरौला बलरामपुर एक पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
प्रार्थनी हरिसुन निशा पुत्री स्वर्गीय खादिम अली निवासी इमाम गंज दरगाह शरीफ बहराइच ने अपने पति एनायत उल्लाह उर्फ डाक्टर फिरोज़ बादल पुत्र अब्दुल नस्तर निवासी ग्राम पंचायत रैगांवा थाना उतरौला बलरामपुर जो कि फर्जी तरीके से नर्सिंग होम चला रहे हैं,जो सैकड़ों मरीजों को बहला फुसलाकर और फर्जी डाक्टर बनकर लोगो को गुमराह करके मरीजों से जनरिक दवा बेचकर पैसे की उगाही किया जा रहा है।
तथा मीम सेना संगठन बीना रजिस्ट्रेशन के फर्जी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। तथा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए इनके खिलाफ जांच करवाकर वैधानिक तरीके से उचित कार्य वाही करके इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know