मथुरा। 31 मार्च यानी रविवार इस वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है। शनिवार को दिनभर सरकारी विभागों में जोरशोर से काम जारी रहा। राजस्व वसूली के लिए सरकारी विभागों ने पूरी ताकत लगा दी। नगर निगम और विद्युत विभाग के कार्यालयों पर बकाया जमा करने वालों की कतारें लगी रहीं। नगर निगम को वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले 40 करोड़ का लक्ष्य मिला था। निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस आंकड़े को लगभग पूरा कर लिया गया है। वसूली लक्ष्य से भी ऊपर जा सकती है। इस बार नगर निगम ने बडे और पुराने बकायेदारों से वसूली के लिए खास प्लान तैयार किया था जिससे यह लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली। वहीं विद्युत विभाग आखिरी घंटों में लगातार बकायेदारों के कनेक्शन काटने के अभियान में जुटा हुआ है। शहर में ही पांच हजार बकायेदारों के कनेक्शन काटने का लक्ष्य तय किया गया है। शनिवार को दिन भर विभाग की टीमें दौडती रहीं। देहात में भी बडे पैमाने यह वसूली अभियान चलाया जा रहा है। तहसीलों में राजस्व विभाग कई मामलों में शत प्रतिशत वसूली का लक्ष्य हासिल कर चुका है। जिन विभागों से आरसी जारी हुई थीं ऐसे बकायेदारों से वसूली पूरी की गई है। रविवार को छुट्टी के दिन भी अभियान जारी रहेगा।
वित्तीय वर्ष के आखिरी घंटों में राजस्व वसूली के लिए लगा दिया पूरा जोर विद्युत विभाग का कनेक्शन काटो अभियान हुआ तेज
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know