हिंदी संवाद न्यूज महोबा
ब्यूरो चीफ नीरज कुशवाहा
मो 9755846289
महोबा जनपद के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों/ कर्मचारियों से आग्रह निवेदन करता हूं, कि सम्मानित किसान बंधुओं के बीच में पहुंच कर उनके खेतों का ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कार्य किए जाये। जिससे बैमौसम वारिश एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कराकर किसानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल मदद मुहैया कराई जाये। जिन किसान बंधुओं ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा से अपनी फसल को कवर किया है, ऐसे किसान बंधुओं से निवेदन है कि फसल बीमा के टोलफ्री नंबर 18008896868 पर 72 घंटे के अन्दर शिकात करे या कॉल न लगने की स्थिति में उप कृषि निदेशक कार्यालय में 72 घंटे के अन्दर क्षतिपूर्ति दावा प्रपत्र भरकर शिकायत करें। शिकायत न करने पर किसानों को क्षतिपूर्ति से वांछित किया जा सकता है।शिकायत करने के पश्चात किसानों की फसल का सर्वे 10 दिन कार्य दिवस के अंदर होता है यदि किसी किसान का 10 कार्य दिवस के अंदर सर्वे नही होता है तो जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते है। कोई भी किसान किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय कदम न उठाएं।
जिला प्रशासन व फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से निवेदन है की पीड़ित किसानों का सहयोग करें। किसानों से निवेदन है की कोई अधिकारी या प्रतिनिधियों द्वारा कोई गलत व्यवहार किया जाता है तो जिला अधिकारी महोबा को लिखित प्रार्थना पत्र दे शिकायत करें या भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई के पदाधिकारियों को सूचित करें।
महोबा जिले के इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों का नंबर -
निखिल चतुर्वेदी (जिला प्रबंधक)- 9936614696
जितेंद्र शुक्ला (जिला समन्वयक)- 7880384363
रवि (कबरई ब्लॉक समन्वयक)- 8172915949
बी0के0 तिवारी (चरखारी ब्लॉक समन्वयक)-8423190329
शिवम तिवारी(जैतपुर ब्लॉक समन्वयक)-6386164458
गुलरेज अंजुम (पनवाड़ी ब्लॉक समन्वयक)- 8452724290
पर अपने ब्लॉक के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know