जिला मुख्यालय स्थित जनपद बलरामपुर के एम. एल. के. पी. जी. कॉलेज बलरामपुर में आज दिनांक 13/03/2024 को प्रातः 11:00 बजे भौतिकी विभाग के स्मार्ट क्लास में "Career Opportunities in Physics and Their Preparation" विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम मुख्य रूप से IQAC के कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में B. Sc. एवं M. Sc. भौतिकी विभाग के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० जे० पी० पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति में की गई। सर्वप्रथम भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० ए० के० द्विवेदी जी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा प्राचार्य जी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत विभाग में किया। कार्यक्रम का संचालन इस प्रोग्राम की समन्वयक डॉ० हेमा, असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिकी विभाग ने किया। कैरियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ बसंत कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग ने PGT, TGT व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम, महत्वपूर्ण पुस्तकों तथा ऑनलाइन सेवा में उपलब्ध सामग्री की विस्तृत जानकारी छात्र/छात्राओं को बताई। मुख्य वक्ता डॉ हेमा ने बताया कि भौतिक विज्ञान विषय पर आधारित कई वैज्ञानिक पद ऐसे हैं जिनमें छात्र/छात्राएं अपने करियर का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने छात्र/छात्राओं को अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे CSIR-UGC NET/JRF, GATE, JEST, TIFR आदि की तैयारी हेतु आवश्यक पुस्तकों की विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया।विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र/छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु, भौतिकी विभाग के श्री प्रियांश पाण्डेय ने GRE तथा TOEFL जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी बच्चों को दी। ज्ञातव्य हो की इस प्रकार के बहुआयामी कार्यक्रम के आयोजन से छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायता प्राप्त होती है। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग प्रो० आर० के० सिंह, आई०क्यू०ए०सी० को ऑर्डिनेटर प्रो० तबस्सुम फरकी, मुख्य नियन्ता प्रो० पी० के० सिंह तथा भौतिकी विभाग के अन्य शिक्षकगण डॉ० आलोक शुक्ल, श्रीमती मंजिता यादव, श्री कमलेश चौरसिया तथा कु० अपूर्वा सिंह, श्री योगेश कुमार शुक्ल उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम के समापन के उपरान्त समन्वयक डॉ हेमा ने प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know