मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो अभियुक्तों को चोरी की एक मोटरसाइकिल जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट प्लेट लगी हुई थी के साथ गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मास्टर चाबी, दो अवैध तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं। थाना गोवर्धन पुलिस ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान कुन्जीलाल तिराहा से अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के दो अभियुक्तों अवतार उर्फ धोनी पुत्र सियाराम गुर्जर निवासी कायरिका थाना खोह जिला डींग राजस्थान तथा साबिर पुत्र इब्बर निवासी रूंध थाना खोह जिला डींग राजस्थान को चोरी की चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकडा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know