संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:- 12 मार्च 2024 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर दिनांक 12 से 16 मार्च तक आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण शिविर का  अतिरिक्त कलेक्टर महोदय दिनेश राय सपेला के मुख्य अतिथि में शुभारंभ किया गया ।
अतिरिक्त  कलेक्टर महोदय का जिला मुख्यालय द्वारा स्कार्फ धीर सिंह ने,साफा सचिन मंछाराम मडिया से और  गुलदस्ता तोलाराम फाचरिया व बाबूलाल सैनी ने किया। 
अतिरिक्त  कलेक्टर महोदय द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के नर्मदा, वंशिका, विनोद कुमार,चंदूनाथ आरब कुमार को अपने हाथों से  निशुल्क  स्काउट गाइड गणवेश वितरण किया गया। कलेक्टर महोदय ने कहा कि मेरा जीवन भी राष्ट्रपति पुरुस्कार तक स्काउट में रहा है और स्काउट से अनुशासन, समाज सेवा, ओर अपने जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है, स्काउट से विभिन्न गतिविधियों से सर्वांगीण विकास होता है ।
   

तोलाराम फाचरिया ने बताया कि इस शिविर में 50 स्काउट 30 गाइड सम्मिलित हुए हैं जो पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रार्थना, नियम,ध्वजा अनुशासन,  विभिन्न गांठे, पाइनलिंग ,अनुमान लगाना, आदि विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।  इस शिविर में  प्रशिक्षक तोलाराम फाचरिया, बाबूलाल सैनी, आशा मोबारशा द्वारा दिया जाएगा। इस शिविर में  मंछाराम मडिया सचिव सिरोही, रमेश आगलेशा सचिव शिवगंज स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।   शर्मिला डाबी अध्यापिका, बाबूलाल मीणा अध्यापक उपस्थित रहे और मोहित  व संतोष कुमारी रोवर रेंजर इस शिविर में सेवा देंगे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने