जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में चल रहे रोवर्स रेंजर्स निपुण प्रवेश शिविर के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।

        रोवर्स प्रभारी डॉक्टर पीएन पाठक ने 3 मार्च को बताया कि 2 मार्च से शुरू हुए रोवर्स रेंजर्स प्रवेश निपुण शिविर के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि लीडर ऑफ द कोर्स सिराजुल हक जिला संगठन आयोग स्काउट की देखने रोड तथा रेंजर्स को गतिविधियों की जानकारी दी गई । गतिविधियों में प्रमुख रूप से शिष्टाचार की जानकारी, रोवरिंग टू सक्सेस की जानकारी, आध्यात्मिक जीवन तथा शिविर जीवन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इसके अलावा गांठ एवं बंधन बनाना तथा रस्सी के सिरे को सुरक्षित रखना सिखाया गया । क्रियू टीम मीटिंग के साथ-साथ प्रगतिशील व प्रशिक्षण पर विचार व्यक्त किए गए । शिविर के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम, जिला सचिव मोइनुद्दीन अहमद सिद्दीकी, डॉ राम रहीस, डॉ रमेश कुमार शुक्ला, डॉक्टर सुनील कुमार शुक्ला, डॉक्टर भावना सिंह, सिद्धार्थ मोहंता, डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी व डॉक्टर एसके त्रिपाठी सहित तमाम रोवर्स रेंजर्स मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने