मथुरा। उप्र पर्यटन विभाग की पर्यटन नीति के अंतर्गत गठित युवा पर्यटन क्लब का भाडीर वन व वंशीवट का का भ्रमण आयोजित किया गया। क्लब से जुड़े छात्र व छात्रों ने भ्रमण के दौरान चित्रांकन भी किया।
युवा पर्यटन क्लब से जुड़े स्कूली छात्र-छात्राओं को मांट के भांडीर वन का भ्रमण कराया गया। बच्चों ने भ्रमण के दौरान अलग-अलग पेटिंग भी तैयार कीं। उनको ब्रज के इस पर्यटन स्थल की जानकारी दी गयी। बच्चों को अवगत कराया गया कि बालक कृष्ण का विवाह राधा जी के साथ इसी स्थल पर ब्रह्मा जी ने कराया था। वर्तमान में भांडीर वन का कायाकल्प उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराया गया है।
युवा पर्यटन क्लब के भ्रमण कार्यक्रम पर्यटन अधिकारी श्री डी के शर्मा के निर्देश पर आयोजित किये जा रहे हैं। भांडीर वन व वंशीवट का भ्रमण युवा पर्यटन क्लब की ओर से प्राचार्या श्रीमती कविता सक्सेना की उपस्थिति में हुआ। उनके साथ अन्य शिक्षिकाएं श्रीमती बीनेश शर्मा, श्रीमती प्रियंका,बरखा सारस्वत, पूजा शर्मा, ममता, रश्मि व लता पाण्डेय थीं।
इस अवसर पर उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन के कोआर्डीनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने युवा पर्यटन क्लब के छात्र व छात्राओं को बधाई दी।
विदित हो कि इससे पूर्व क्लब की ओर से सूरदास जी की साधना स्थली परासोली (गोवर्धन) व रसखान समाधि का भ्रमण किया गया था। वहां उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को बच्चों को दिखाया गया। सूरदास जी व अन्य अष्टछाप के अन्य कवियों के बारे में और ब्रजभाषा में उनके द्वारा बनाए पदों आदि की जानकारी भी दी गयी। बच्चों ने चंद्र सरोवर पर लगीं अष्टछाप के कवियों की प्रतिमाओं का अवलोकन किया था।
उप्र पर्यटन विभाग की नीति के अनुसार युवा व छात्र- छात्राओं को पर्यटन से जोड़ने के लिए युवा पर्यटन क्लब गठित किए गये हैं। मथुरा जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा, अडींग, फरह और लोहवन आदि के विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के पर्यटन युवा क्लब कार्यरत है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know