एस आर ग्रुप और लिमकोकविंग यूनिवर्सिटी में शिक्षा के कई समझौता पर सहमति
बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मे आज लिमकोकविंग यूनिवर्सिटी मलेशियन से आज प्रो डॉ मणिवानन(कुलपति) , लिमकोकविंग यूनिवर्सिटी , कुआलमपुर, मलेशिया, निदेशक के के बाजपाई फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी,अंतर्राष्ट्रीय वक्ता लिमकोकविंग यूनिवर्सिटी ने एस आर ग्रुप में सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चरणबद्ध मीटिंग्स करी, कई विषयो पाठ्यकर्मों के उपयोगिता पर बात हुई। जिसमें छात्र छात्राओं के अंतिम एक साल बीटेक, एमटेक प्रोग्राम में अतिरिक्त उनके क्रेडिट के पढ़ाई को लेकर सहमति, फ्रांस के रेल प्रोग्राम टी यू की तकनीकी ज्ञान के तीन महीना का ग्रीष्म कालीन तकनीकी प्रशिक्षण शिविर, एम बी ए दो वर्षीय कार्यक्रम में विश्व के कई बड़े उद्योगपतियों के साथ कनेक्ट करने अंतरराष्ट्रीय एशियन कंपनियों में जॉब दिलवाने में सहयोग पर सहमति बनी।
संस्थान के चेयरमैन एवम एमएलसी पवन सिंह चौहान जी ने सभी अतिथियों को एस आर इंटरनेशन स्पोर्ट एकेडमी में सभी प्रमुख अधिकारियों से सीईओ को मिलवाया, स्टेट ऑफ आर्ट का इंफ्रा,टेक्नोलॉजिकल इंप्लीकेशन से छात्र छात्राओं के पढ़ाई, विश्व स्तरीय कॉन्फ्रेंस रूम , भारतीय, वेस्टर्न कल्चर के वाद्य यंत्र की संगीतशाला का भी भ्रमण कराया।
आए हुए अतिथि ने भविष्य में कई साझे समझौते करने हेतु विशेष अधिकारियों को मलेशिया यूनिवर्सिटी में आमंत्रित किया। माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान ने आए हुए सभी अथितियो को सृजन पर लिखी एक पुस्तक स्मृति चिन्ह स्वरूप भेट की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know