मथुरा|18 वीं लोकसभा चुनाव का विगुल बज चुका है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 44 दिन तक चलने वाला यह देश का पर्व लोकतंत्र की जान है । मतदाता अपनी समस्याओं व अपने अधिकारो को संरक्षित करने के लिए सार्वजनिक रूप से अपना प्रतिनिधि चुनते हैं जिससे कि वहां उनकी समस्याओं को सदन में उठाएं और निराकरण करायें।
इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में बिना किसी राजनीतिक दबाव के बिना किसी जाति ,धर्म, संप्रदाय के भेदभाव के तथा निष्पक्ष व बिना किसी लोग लालच के जन सामान्य अपने मतदान से अपना प्रतिनिधि चुने। इस प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीप कार्यक्रम-,सुनियोजित मतदाता एंव निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम प्रारंभ किया। चुनाव आयोग का लोगो है -कोई मतदाता ना छूटे। इसी उद्देश्य से मतदाता साक्षरता क्लब- समस्त विद्यालयो एवं महाविद्यालयो में संचालित किया जा रहे हैं। प्रत्येक बूथ पर बी एल ओ के माध्यम से चुनाव पाठशालाओं का आयोजन वर्ष भर किया जाता है। विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संगठनों के कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन प्रत्येक कार्यालय में किया गया है।
कोई मतदाता ना छूटे- इसी अवधारणा को सार्थक करने के लिए समाज के प्रत्येक तबके के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक तबके के नामचीन लोगों को स्वीप आइकॉन बनाया गया है जिससे कि प्रत्येक वर्ग के लोगों को जोड़कर निर्भीक निष्पक्ष तथा बिना किसी लोभ लालच के मतदान किया जा सके।
मतदाता साक्षरता क्लब के अंतर्गत लोकतंत्र की दीवार, दीवार पत्रिका तथा सोशल मीडिया साइट्स का उपयोग बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के जन सामान्य तक जानकारी मौलिक रूप से पहुंचाई जा सके। जिसका प्रयोग प्रत्येक मतदाता अपने निर्णय लेने में कर सके। जनपद में स्वीप की गतिविधियां संचालित करने के लिए स्वीप नोडल अधिकारी, स्वीप कोऑर्डिनेटर, विधानसभा कोऑर्डिनेटर , जिला मास्टर ट्रेनर, मीडिया प्रभारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सक्रिय रूप से कार्य करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know