राजकुमार गुप्ता
मथुरा।लोकतंत्र के पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए सभी देशवासी भारी उत्साह में हैं, देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर चरण वाइज तिथियां की घोषणा कर दी है।
वही लोकतंत्र के पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए मथुरा के बृजवासी भी काफी उत्साहित हैं, वही मथुरा लोक सभा सीट से सभी प्रत्याशी अपने-अपनी जीत का दावा करते हुए चुनाव रण में नजर आएंगे, निर्दलीय, अन्य राजनीतिक पार्टियों के इस बार रण में उतरने वाले महारथियों के सामने बड़ा ही घोर संकट है, जनता योगी मोदी के नाम को तो पसंद करती है पर इस बार मथुरा जिले में हेमा मालिनी का सांसद होना पसंद नहीं कर रही है। क्षेत्रीय जनता बाहरी संसद के पुरजोर विरोध में खड़ी हुई है। वही मथुरा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर भानु प्रताप ने भी कमरकस मैदान में उतारने का मन बना लिया है। इसी को लेकर ठाकुर भानु प्रताप द्वारा अपने निज निवास गांव अकबरपुर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मथुरा में रही पूर्व सांसद हेमा मालिनी के बारे में और विकास के बारे में क्या कहा देखिए पूरी खबर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know