मथुरा। गांधी इंटर कॉलेज छाता मथुरा में कॉलेज के एवं कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ शर्मा के मार्गदर्शन में अधिग्रहित गांव रनवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। दोपहर खाने के बाद बौद्धिक चर्चा में कार्यक्रम अधिकारी दीनानाथ शर्मा के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को नशा मुक्ति अभियान के विषय में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य डा. वीके सारस्वत ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नशे करता है तो वह अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल करता है। क्योंकि उसकी आय का एक निश्चित भाग नशे में ही समाप्त हो जाता है और घर की सारी तरक्की रुक जाती है और धीरे धीरे शरीर भी खोखला हो करके बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है और एक दिन समय से पहले शरीर का अन्त हो जाता है इसलिए हम सभी को नशे से दूर रहकर अपने जीवन को बचाना है तथा सभी स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई तथा अन्य समाज के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। शाम के समय स्वयं सेवकों के द्वारा रैली निकाली गई। स्लोगन के द्वारा सभी गांव वासियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर राम हेत प्रधान जी विजय पाल सिंह,रोहन सिंह, द्वारिका प्रसाद नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।
नशा जीवन की सबसे बड़ी भूलः डा. वीके सारस्वत,गांधी इंटर कॉलेज छाता में आयोजित हुआ कार्यक्रम
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know