जौनपुर। क्रांति स्तंभ पर मनाया गया बलिदान दिवस
जौनपुर। चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें,शहीदों को शत शत नमन।
जौनपुर कलेक्टर स्थित क्रांति स्तंभ पर समाजसेवी संगठन पत्रकार अधिवक्ता एवं विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने फूल पुष्प अर्पित करके शहीदों को नमन करके देश की आजादी में उनके द्वारा दिए गए अपने प्राणों के बलिदान को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने देश की आजादी में अमर वीर शहीदों को याद करके अपने विचार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि इन्हीं वीर सपूतों की वजह से देश को आजादी मिली। इन्हीं लोगों ने इस देश को अपने खून से सींचा है आज देश की एकता अखंडता बनाए रखना हमारा आपका नैतिक दायित्व है। समाज के हर व्यक्ति को देश के प्रति दिल में प्रेम होना राष्ट्रभक्ति की पहली निशानी है देश सुरक्षित है तो हम सुरक्षित है नहीं तो देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know