जौनपुर। एनएसएस शिविर का सातवें दिन हुआ समापन
बदलावपुर, जौनपुर। श्री बजरंग पीजी कॉलेज घनश्यामपुर मे सात दिवसीय एनएसएस शिविर शनिवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राइमरी पाठशाला घनश्यामपुर के प्रधानाध्यापक रविंद्र तिवारी ने एनएसएस की महत्वता और उद्देश्य को बताते हुए कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक खुद से पहले देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। उन्होंने समापन भाषण देते हुए कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक खुद का ही नहीं बल्कि देश का भविष्य बनाते हैं। सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं जो इस शिविर में शामिल हुए हैं। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जैनेंद्र कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रदीप तिवारी, कांति यादव, रीमा यादव, पूजा विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know