मथुरा। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक लग जाते हैं। 24 मार्च की होली यानी इस बार 17 मार्च से होलाष्टक शुरू हो जाएंगे। होली इस साल 24 मार्च की रात को जलाई जाएगी और 25 मार्च को रंग खेला जाएगा। इससे पहले ही ब्रज में होली की मस्ती छाने लग गई है। गुरुवार को महावन स्थित रमणरेती आश्रम में ठाकुर रमण बिहारी का आंगन बृहस्पतिवार को होली के रंगों से सतरंगी हो गया। रमण बिहारी के आंगन में ठाकुरजी के आंगन में बरसते होली के प्रेम रंग में सराबोर होकर श्रद्धालु निहाल हो गए, इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। तीर्थनगरी मथुरा के महावन में उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम में गोपाल जयंती महोत्सव में बृहस्पतिवार को होली खेली गई। इस अवसर पर रमणेती में तीन दिवसीय संत समागम का आयोजन होता है। समागम के अंतिम दिन साधु संत और श्रद्धालु जमकर होली खेलते हैं। पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरुशरणानंद महाराज ने राधाकृष्ण स्वरुपों की आरती उतारकर होली का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कार्ष्णि स्वरूपानंद महाराज, कार्ष्णि हरदेवानंद महाराज, कार्ष्णि गोविंदा नंद महाराज, कार्ष्णि दिलीप महाराज, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज, दिनेश मिश्रा,व्यवस्थापक विजय अजवानी, चंदर अरोड़ा, उमेश जटवानी आदि भक्त मौजूद रहे। ठाकुर रमण बिहारी मंदिर में बृहस्पतिवार को देश दुनिया से आए भक्तों ने अपने आराध्य के साथ होली खेली। बच्चे, युवा और वृद्ध सभी में गजब का उत्साह था। हर कोई इस प्रेम रंग की वर्षा से आनंदित हो रहा था। सुबह कार्ष्णि गोपाल जयंती महोत्सव के शुभारंभ में छोटे ठाकुर की रास मंडली के कलाकारों ने होली रास की मंच पर आकर्षक प्रस्तुति दी। होली के गीतों और रसियाओं पर लठामार होली की अपनी प्रस्तुति से उपस्थित संतों और भक्तजनों को आनंदित कर दिया। इसके बाद जिस क्षण का भक्तों को इंतजार था, वो घड़ी आ गई। मंच पर कलाकारों ने फूलों की होली का आनंद बिखेरा। भक्त भी इस आनंद को लूटने के लिए रमण बिहारी के जयकारे लगाने लगे। ठाकुरजी का आंगन ठाकुर रमण बिहारी लाल की जय और राधा रानी के जयकारों से गुंजायमान हो गया। उड़ते अबीर गुलाल से पूरा मंदिर परिसर में ऐसा लग रहा था मानो इंद्रधनुष ने रंग बिखेर दिए हो।
रमणरेती में बरसे होली के रंग, सराबोर हुए श्रद्धालु,साधु संतों की होली देखने जुटे हजारों की संख्या में श्रद्धालु
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know