मथुरा। रंगभरनी एकादशी पर दिनभर कई मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। इस अवसर पर वृंदावन की परिक्रमा होती है। मंदिरों में होरी खेली जाती है। वृंदावन की परिक्रमा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जिला प्रशासन ने परिक्रमा के लिए जरूरी इंतजाम किये थे। जगह जगह बैरिकेडिंग की गई थी। भारी वाहनों का प्रवेश वृंदावन में पहले ही बंद कर दिया गया था। वृंदावन की ओर जाने वाले रास्तों को जाम से बचाने के लिए डायवर्सन रूट प्लान भी जारी किया गया था। वृंदावन पहुंचने वाले वाहनों को खडा करने के लिए वृंदावन से काफी दूरी पर पार्किंग बनाई गईं। इन तमाम इंतजामों से वृंदावन में परिक्रमा तो सुचारू रही लेकिन वृंदावन की ओर जाने वाले रास्त जाम हो गये। राया से पानी गांव होकर वृंदावन की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी जाम बना रहा। वहीं छटीकरा की ओर से आने वाले मार्ग पर भी भारी जाम की चपेट में रहा। राया मार्ग पर जाम की स्थिति ऐसी थी कि घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे। लोग जाम से निकलने के लिए गांव देहात से होकर वैकल्पिक मार्ग की तलाश करते रहे। जिससे इन मार्गों पर भी जाम लग गया।
मथुरा रंगभरी एकादशी पर जाम से जूझी मथुरा की सड़कें,राया मथुरा मार्ग पर रही दिन भर जाम की स्थिति
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know