मथुरा। आगामी लोकसभा चुनाव में जिले के 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को अब वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा। अगर वे चाहेंगे तो घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डाल सकेंगे। जिले में ऐसे करीब 31 हजार बुजुर्ग मतदाता हैं। भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देश हैं कि प्रदेश के सभी 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी क्रम में मथुरा प्रशासन ने जिले के सभी 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने की सुविधा मुहैया कराने पर काम शुरु कर दिया है। इसके लिए निर्धारित फार्म-12 डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। फार्म-12 डी अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के अन्दर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म-12 डी प्राप्त किया जाएगा। फार्म-12 डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के लिंक पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की यह व्यवस्था पूरी तरह से स्वैच्छिक है। यदि 85 वर्ष से ऊपर का कोई बुजुर्ग चाहे तो घर से और चाहे तो मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकता है। घर से वोट डालने के सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। इस बारे में संबंधित बीएलओ से मदद ली जा सकती है।
मथुरा में हैं 85 वर्ष से अधिक आयु के 31 हजार मतदाता बुजुर्ग मतदाता घर बैठे कर सकेंगे मतदान
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know