जौनपुर। 6 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा, मजदूरी मांगने पर दलित युवक की जूता से पिटाई का आरोप
बदलापुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के पूरारजवाड़ गाँव में एक मनबढ़ शख़्स ने दलित युवक को जूते से पिटाई कर दिया। बताते चलें कि कि खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गाँव निवासी विकास कुमार हरिजन ने बदलापुर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है कि वह कुछ दिनों पहले गाँव के सत्यदेव सिंह के ठेके में मजदूरी कर रहा था।
जिसका आरोप है वह अपनी मजदूरी का बकाया पैसा बार-बार मांगता रहा लेकिन वह नहीं दिए। वह पुनः रविवार को पूरारजवाड़ पुलिया के पास से जा रहे अपने मालिक सत्यदेव सिंह से मजदूरी का पैसा मांगा तो उन्होंने विकास को जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए जूते व लात घूँसों से पीटने लगे। पीड़ित युवक ने जिसकी लिखित सूचना बदलापुर थाने में दिया, लेकिन पुलिस किसी सत्ताधारी नेता के दबाव में कोई कार्यवाई नहीं किया। पीड़ित बार-बार थाने का चक्कर लगा रहा, लेकिन बदलापुर कोतवाली पुलिस घटना के छह दिन बाद भी पीड़ित की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know