आईटीआई लिमिटेड मनकापुर के इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल दिशा निर्देशन मे  53वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस आईटीआई लिमिटेड मनकापुर में मनाया गया*

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*


मनकापुर (गोण्डा) 04 मार्च, 2024 । गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 53 वॉ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस आईटीआई लिमिटेड, मनकापुर में मनाया गया। इस तारतम्य में संस्थान में कार्यरत कामगारों, गृहणियों व स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षा सम्बन्धित वाद विवाद, टेलीफोनिक क्विज व निबन्ध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।



से समापन समारोह का आयोजन 4 मार्च 2024 को कारखाना परिसर स्थित कर्मचारी विकास केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख  अजय कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में दुर्घटनाओं की रोकथाम, गृह व्यवस्था व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कारखाना प्रबन्धक श्री ओम प्रकाश ने अपने संदेश में सुरक्षा के क्षेत्र में उच्च मानदन्ड स्थापित किए जाने के लिए आश्वस्त किया व सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए बल दिया। उपप्रवन्धक- केन्द्रीय सेवाएं  अवधेश कुमार ने स्वागत भाषण ज्ञापित किया तथा ने सुरक्षा विभाग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगी कामगारों, गृहणियों व स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गुरू बक्श ने सुरक्षित वातावरण के निर्माण में सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया तथा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जे के श्रीवास्तव ने सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारीगण सुधीर कुमार, संतोष सिन्हा, एच एस कुसरे, डा नरेश कुमार व मनोरमा सिंह आदि की उपस्थिति रही । उत्तम रख-रखाव के लिए कग्पोनेंट मैन्यु० विभाग को संयन्त्र सुरक्षा सूचकांक के आधार पर "सुरक्षा चल वैजयन्ती" 2023 के लिए विजेता घोषित किया गया। गुड हाउसकीपिंग ट्राफी 2023 उत्पादन क्षेत्र में बीटीएस टेस्टिंग-सी को विजेता व फिनीशिंग ज्ञाप - कग्पोनेंट डिवीजन को उप विजेता तथा गैर उत्पादन क्षेत्र में केन्द्रीय सेवाएं को विजेता एवं चिकित्सालय को उपविजेता घोषित किया गया ।


इस अवसर पर शशी पोरवाल रमेश चन्द्र रूबाना हबीब रीना श्रीवास्तव ,रेखा सिह, शीला शर्मा, निर्मला चौधरी प्रतिम श्रीवास्तव बीनू चौधरी आदि प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु मान सिंह, आरज प्रसाद गोपाल डी के दूबे को पुरस्कृत किया गया । गुडहाउस कीपिंग के लिये प्रशंसनीय कार्य हेतु के के द्विवेदी व सुर अधिनियमों के अनुपालन में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री संजय उपाध्याय को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया।

समापन समारोह में, के एन दूबे महामंत्री, अधिकारी संघ, उमेश चन्द्र मंत्री, कर्मचारी संघ राकेश सि उपाध्यक्ष कर्मचारी संघ उ.प्र.भू.पू.सै.क. निगम एवं अग्नि शमन शाखा के अधिकारी व कर्मचारी आदि गणमान्य अति उपस्थित रहे ।


सुरक्षा संबधित विभिन्न प्रतियोगिताएँ सहायक अभियंता - सुरक्षा राकेश कुमार श्रीवास्तव की देख-रेख में सम्पन्न । कार्यक्रम को सफल बनाने में संत बालक भारती आदि की अहम् भूमिका रही । अन्त में उपप्रबन्धक केन्द्रीय सेवाए अवधेश कुमार ने कार्यकम का संचालन करते हुए सुरक्षा विभाग की ओर से सभी सहयोगियों एवं उपस्थित आगन्तुकों धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने