मथुरा। सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान एवं ब्रह्म भारतीय पत्रिका द्वारा संयुक्त रूप से चित्रकूट मसानी पर होली मिलन समारोह रामनरेश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सर्वप्रथम भगवान परशुराम महामना मदन मोहन मालवीय महंत परमेश्वर दास आचार्य के चित्रपट पर डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष बाल आयोग समाजसेवी भाजपा नेता एसके शर्मा संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा स्वागत अध्यक्ष पप्पू गौतम घनश्याम हरियाणा सचिव नारायण प्रसाद शर्मा महंत रमाकांत द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया गया शशांक पाठक एवं उनके सहयोगी जनों द्वारा स्वस्तिवाचन गणेश वंदना का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर ललित स्वामी पार्टी द्वारा श्री राधा कृष्ण के स्वरूपों द्वारा बृज वंदना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर समाज के 51 संभ्रांत नागरिकों को सम्मानित किया गया। राधा कृष्ण फूलों की होली के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर सब लोग आपस में गले मिले अपना अपना परिचय दिया गया ब्राह्मण एकता पर बल दिया गया। होली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, सुभाष तिवारी, संजय हरियाणा, नंदकिशोर उपमन्यु, डॉ. जमुना शर्मा, श्याम शर्मा, मालती भार्गव, योगेश आवा, दिनेश मैथिल, इंजीनियर जयप्रकाश मैथिल, दिवाकर आचार्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी कलाकार रश्मि शर्मा एवं पुंडरीकाक्ष शर्मा द्वारा किया गया।
होली मिलन समारोह में 51 बुद्धिजीवी किए गए सम्मानित
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know