राजकुमार गुप्ता
मथुरा। रंगोत्सव के अंतर्गत 30 मार्च (शनिवार) आज सायं पांच बजे से वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी परिसर स्थित ओपन एयर ऑडिटोरियम (ओएटी) पर होली के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये नव निर्मित ’ओएटी’ मांट रोड स्थित सौ सैया अस्पताल के समीप व टीएफसी के सामने स्थित है। रासलीला प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु बालक बालिकाएं अकादमी के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना के निर्देशन में नित्य रास की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा वृंदावन के भजन गायक बिहारी शरण और उभरती गायिका कु. नम्रता द्वारा भजन गायन किया जाएगा। इप्टा के वरिष्ठ कलाकार व अवकाश प्राप्त बीएसएनएल कर्मी देवेन्द्र पाल और साथियों द्वारा होली के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रासलीला की प्रस्तुति से पूर्व प्रशिक्षु बच्चों द्वारा रिहर्सल किया गया
मथुरा। रंगोत्सव के अंतर्गत 30 मार्च (शनिवार) आज सायं पांच बजे से वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी परिसर स्थित ओपन एयर ऑडिटोरियम (ओएटी) पर होली के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये नव निर्मित ’ओएटी’ मांट रोड स्थित सौ सैया अस्पताल के समीप व टीएफसी के सामने स्थित है। रासलीला प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु बालक बालिकाएं अकादमी के निदेशक प्रो दिनेश खन्ना के निर्देशन में नित्य रास की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा वृंदावन के भजन गायक बिहारी शरण और उभरती गायिका कु. नम्रता द्वारा भजन गायन किया जाएगा। इप्टा के वरिष्ठ कलाकार व अवकाश प्राप्त बीएसएनएल कर्मी देवेन्द्र पाल और साथियों द्वारा होली के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रासलीला की प्रस्तुति से पूर्व प्रशिक्षु बच्चों द्वारा रिहर्सल किया गया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know