राजकुमार गुप्ता
मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र के अन्तर्गत लाना मखदुमपुर खादर की हजारों बीघा सरसों गेहूं, जौ की फसल के संबंध मे उपजिलाधिकारी मांट के आदेशानुसार नीलामी अधिकारी नायब तहसीलदार नौहझील जयंती मिश्रा द्वारा एट आदेश जारी कर अनुरोध किया है कि 113.030 हेक्टेयर सरसों, गेहूं और जौ की अवैध फसल नीलामी के लिए 30 मार्च को समय 11 बजे तहसील परिसर मे नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।  इसके संबंध में नीलामी अधिकारी जयंती मिश्रा नायब तहसीलदार नौहझील ने नोटिस जारी कर अधिक से अधिक नीलामी के इच्छुक व्यक्ति यो को समय से पहुँचने की अपील की गई है । साथ ही ग्राम प्रधान व लेखपाल चांद सैयद व हरिशंकर को प्रसार प्रचार कराने एवं बोली दाताओं को फसल मौका मुआयना कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही थाना प्रभारी नौहझील को फसल के संबंध में क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर व भैरई के व्यक्ति सामूहिक रूप से ग्राम सभा भूमि पर अवैध फसल करते चले आ रहे हैं, प्रशासन की प्रस्तावित कार्यवाही के उपरांत दबंग हावी हैं। इसी के चलते यह देखा गया है कि बोलीदाता बोली लगाने से कतराते हैं देखना है कि राज्य सरकार को क्षति का राजस्व प्राप्त हो पाता है या नहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने