मथुरा।राजकीय महाविद्यालय मांट मथुरा की एनएसएस यूनिट 2 के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सीमा शुक्ला के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय चारी में किया गया ।शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मीनाक्षी वाजपेई ने किया, जिसमें शिक्षा शास्त्र विभाग के डॉ. सत्येंद्र सिंह, गणित विभाग के डॉ. चंद्रशेखर दिवाकर, एनएसएस यूनिट 1 के प्रभारी डॉ. दीन दयाल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उद्घाटन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को एनएसएस के दायित्वों का बोध कराया गया तथा सप्त दिवसीय शिविर में प्रत्येक छात्र को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर के पहले दिन छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के प्रति सजग कराया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा कैंपस की साफ सफाई का कार्य किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know