राजकुमार गुप्ता
मथुरा। चौमुहां में एक व्यक्ति ने किसान बनकर बैंक से कूटरचित तरीके से फर्जी कागजात तैयार कर क्रॉप लॉन लेने के मामले में स्टेट बैंक छटीकरा के शाखा प्रबंधक ने एक नामजद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसबीआई शाखा प्रबंधक छटीकरा राजीव रंजन ने बताया ओमप्रकाश पुत्र उदय सिंह निवासी बाबूगढ़ थाना जैंत ने 2015 में स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से 2.99 लाख रुपये का कृषि ऋण स्वीकृत कराया था। ओमप्रकाश की मोजा सकराया खादर की जमीन खाता संख्या 220 पर बैंक पैनल के अधिवक्ता की भूमि अन्वेषण रिपोर्ट (टीआईआर) के आधार पर बैंक में साधारण बंधक किया गया। उसके बाद ऋण खाते को छटीकरा शाखा स्थानांतरण कर दिया। चार अप्रैल 2019 को छटीकरा निवासी भूरा पुत्र गंगा सिंह द्वारा बैंक को अवगत कराया गया कि ओमप्रकाश ने जिस भूमि पर ऋण कराया है वह भूमि साहब सिंह, जितेंद्र एवं मुकेश पुत्रगण भगवान सिंह व राम पत्नी भगवान सिंह के नाम है। ओमप्रकाश ने फर्जी खसरा खतौनी के आधार पर बैंक से ऋण प्राप्त किया है। शिकायत के बाद बैंक के पैनल अधिवक्ता द्वारा भूमि की टीआईआर निकाली गई तो शिकायतकर्ता के आरोप सही निकले। बैंक अधिकारियों द्वारा ओमप्रकाश से संपर्क किया गया तो उसने ऋण लिए रुपए लौटाने से मना कर दिया और अधिकारियों को दुबारा फोन करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। ओमप्रकाश ने फर्जी तरीके से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर ऋण लिया। और अभी तक ऋण को नहीं चुकाया है। थाना प्रभारी जैंत अजय वर्मा ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने