मथुरा। डी 27 गैंग के सदस्य कुख्यात अपराधी सुनील के साथ मथुरा पुलिस की मुठभेड हुई। मुठभेड के बाद पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए सुनील को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी युसूफ मुठभेड के दौरान फरार हो गया। सुनील थाना जमुनापार से हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। 11 फरवरी को शाम करीब सात बजे अलीपुर थाना जमुनापार निवासी प्रेमशंकर सारस्वत की एक मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र आशीष कुमार ने थाना जमुनापार अज्ञात के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में स्वाट, सर्विलांस व एसओजी टीमों, प्रभारी निरीक्षक सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में टीमों का गठन किया था। विवेचना के मध्य सुनील कुमार पुत्र ऐदल सिंह निवासी मनोहरपुर थाना महावन और यूसुफ उर्फ लम्बू पुत्र समसुद्दीन निवासी किसोरपुर थाना जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर के नामों की पुष्टि हुई। घटना में संलिप्त अभियुक्त सुनील को पुलिस मुठभेड़ में बल्देव रोड रावल से आगे पेट्रोल पम्प से आगे बायी तरफ बने एक बन्द मकान के बरामदे के पास से गिरफ्तार किया गया। सुनील से पूछताछ में पुलिस को ज्ञात हुआ कि प्रेमशंकर सारस्वत की मोवाइल लूटने के उद्देश्य से यूसुफ व सुनील हत्या की थी।घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यूसुफ लेकर आया था जो घटना के बाद यूसुफ अपने साथ लेकर चला गया। हिस्ट्रीशीटर व गैंगलीडर गैंग डी 27 थाना महावन सुनील के विरूद्ध थाना बल्देव, राया, महावन, थाना हाइवे, थाना रिफाइनरी, थाना मगोर्रा, थाना कोतवाली, थाना कोसीकला, थाना खंदौली आगरा, थाना सैंया आगरा पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे थाना जमुनापार, प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार त्यागी थाना कोतवाली मथुरा, प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल थाना सदर बाजार, अतिरिक्त निरीक्षक अवधेश कुमार थाना जमुनापार, उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव प्रभारी एसओजी मथुरा, उप निरीक्षक अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट मथुरा, उप निरीक्षक विकाश कुमार शर्मा प्रभारी सर्विलांस मथुरा, उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव थाना जमुनापार, उप निरीक्षक अरविन्द सिंह थाना जमुनापार, उप निरीक्षक यशपाल सिंह थाना जमुनापार आदि थे।
डी 27 गैंग के सदस्य सुनील से हुई पुलिस की मुठभेड गोली लगने से घायल सुनील को किया गिरफ्तार, गैंग लीडर यूसुफ फरार
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know