मथुरा। थाना नौहझील पुलिस ने 18 बकरियों की चोरी के मामले में करीब 25 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब पुलिस मामले की जांच कर बकरियों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी हुईं बकरियां नौहझील निवासी अजमल खान की हैं। अजमल खान बकरी पालन का काम करता है और इसी से परिवार चलाता है। बकरी चोरी की घटना 12 फरवरी की है। अजमल प्रतिदिन की तहर बकरियों को बाड़े में बांध कर सो गया। सुबह वह जागा तो बाडे में 18 बकरियां कम थीं। बकरियों के चोरी होने के शक में उसने लोगों से पूछताछ की और अपने स्तर से पता लगाने का प्रयास भी किया। जब उसे कोई सुराग नहीं लगा तो अजमल थाना नौहझील पहुंचा और अपनी पीडा बताई। पुलिस को बकरी चोरी होने की तहरीर दी। जांच के नाम पर पुलिस अजमल को टरकाती रही। कस्बा इंचार्ज अमित कुमार का कहना है कि अजमल ने गुरुवार को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस ने 25 दिन बाद दर्ज की बकरी चोरी की रिपोर्ट12 फरवरी को बकरी पालक की 18 बकरियां हो गई थी चोरी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know