मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड में जनपद मथुरा से 25 हजार रुपये व जनपद आगरा से 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अन्तर्राज्जीय लुटेरे गैंगस्टर शातिर बदमाश जाहुल गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में साहुल को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल, एक अवैध तमंचा, तीन जिन्दा, दो खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त जाहुल मेव पुत्र जसमाइल उर्फ जसल्ला उर्फ जसभान उर्फ इस्माइल निवासी वैराकी बास उर्फ बेराका का बांस निर्भय उडकी थाना सीकरी जनपद भरतपुर राजस्थान थाना कोतवाली पर पूर्व में पंजीकृत पुलिस मुठभेड़ मुकदमें में वांछित था। अभियुक्त के साथ पुलिस की मुठभेड़ मालगोदाम रोड पर किसी से मिलने आ रहा था। मालगोदाम से स्टेशन की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से चौकी बागबहादुर पर पुलिस के साथ मुठभेड़ भेड हो गई। जाहुल मेव के विरूद्ध हरियाणा, राजस्थान, यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वह थाना कोतवाली मथुरा से पुलिस मुठभेड की घटना में वांछित चल रहा था। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी थाना कोतवाली, उप निरीक्षक राकेश यादव एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक विक्रान्त तोमर चौकी प्रभारी कृष्णानगर, उप निरीक्षक नितिन त्यागी चौकी प्रभारी बंगाली घाट थाना कोतवाली, उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार चौकी बागबहादुर थाना कोतवाली आदि थे
जाहुल मेव पुलिस मुठभेड में हुआ घायल,मथुरा से 25, आगरा से 10 हजार रुपये का इनाम था घोषित
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know