राजकुमार गुप्ता
मथुरा। सचिव, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अरविन्द कुमार द्विवेदी ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने की दृष्टि से जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा सचिव एमवीडीए को प्रभारी अधिकारी, मतदान कार्मिकों, मतगणना कार्मिकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, माइक्रो आर्जवरों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन लगाये जाने वाले मतदान कार्मिकों को प्रथम चक्र का प्रशिक्षण बीएसए कॉलेज स्थित वाणिज्य विभाग में कुल 24 कमरों में प्रत्येक कक्ष में 40 कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी शामिल रहेंगे। इन सत्रों में पहले दो घण्टे में पीठासीन अधिकारी के कार्य एवं दायित्व, मतदान प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण सामान्य प्रशिक्षकों द्वारा तथा तीसरे घंटे में ईवीएम, वीवीपैट का तकनीकी प्रशिक्षण, प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरो के द्वारा दिया जायेगा। इस प्रकार 40 कार्मिकों के अनुसार कुल 24 कक्षों में यह प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण सत्र की अवधि एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा निर्धारित तिथियों को प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाता है तो उनको सात अप्रैल को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह एक बजे तक बीएसए कॉलेज, मथुरा में ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने