राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।  उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा का 21वां दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा संपन्न। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान, मथुरा, उत्तर प्रदेश का 21वां, दो दिवसीय वार्षिक स्पर्धात्मक खेल कूद सम्मेलन का आयोजन 10 और 11 मार्च को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्रीवास्तव द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पशु चिकित्सा संकाय के छात्र, श्री अखिल गुप्ता तथा छात्रा, कु. विशाखा सिंह गौर ने सर्वाधिक पदक जीतकर, सर्वश्रेष्ठ एथलीट का सम्मान प्राप्त किया। अधिष्ठाता पशु चिकित्सा महाविद्यालय, प्रोफेसर विकास पाठक, प्रोफेसर अजय प्रकाश, प्रोफेसर पंकज कुमार शुक्ला, प्रोफेसर अरुण कुमार मदान, प्रोफेसर रश्मि सिंह, डॉक्टर प्रोफेसर अर्चना पाठक, प्रोफेसर विनोद कुमार, डॉक्टर गुलशन कुमार सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने