बांके बिहारी कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन,आज खुशी से झूम रहा दिल न जाने क्या बात है,भजन गायक रवि बेरीवाल कोलकाता
तेरे चलते मेरी पहचान सँवारे,गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का,सचिन गुप्ता बस्ती भजन गायक
बलरामपुर : श्री श्याम मित्र मंडल बलरामपुर द्वारा 21 वाँ विशाल सतरंगी फाल्गुन श्री श्याम महोत्सव के तहत श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन भगवतीगंज बलरामपुर में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि निष्काम गुप्ता जनरल मैनेजर बलरामपुर चीनी मिल,विशिष्ट अतिथि डीपी सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी आदि लोगों ने श्याम बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया जिसमें अनूप सिंघल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें श्याम बाबा की झांकी सजाई गई जिसमें भजन गायक रवि बेरीवाल कोलकाता ने भजन को सुनाते हुए लहराते देखे हैं हमने श्याम निशान करोड़,बांके बिहारी कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन आज खुशी से झूम रहा दिल न जाने क्या बात है,सचिन गुप्ता बस्ती भजन गायक ने सुनाया तेरे चलते मेरी पहचान सँवारे,गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का,तेरे ही भरोसे बाबा मेरा परिवार था,शीर्षक का भजन सुनाया जिसका भक्तों ने खूब आनंद लिया व जमकर थिरके देर रात तक चले भजन संध्या में श्याम भक्तों ने फूलों की होली भी खेली जमकर अबीर-गुलाल भी उड़ाया आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया जिसमें सुशील हमीरवासिया,देवीकांत अग्रवाल,सौम्य अग्रवाल,अजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,संजय अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल,विजय अग्रवाल प्रमोद चौधरी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,महेश कुमार अग्रवाल,अशोक महेश्वरी अभिषेक अग्रवाल,प्रदीप गोयल जय शेखर गर्ग,अमन,अनूप अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,श्याम सुंदर केसरवानी सौरभ तुलस्यान,सुशील अग्रवाल राज कुमार गुप्ता,शिवम अग्रवाल अंकित अग्रवाल व महिलाओ में पूनम चौधरी,नेहा अग्रवाल,रितु अग्रवाल,संगीता अग्रवाल,पारुल अग्रवाल,कंचन गुप्ता,मीरा सिंह गुड़िया गुप्ता नम्रता अग्रवाल,झूमा सिंह जोत्यना शुक्ला पिंकी प्रतिभा श्रीवास्तव,सीमा सिंह कान्ता केसरवानी,सुधा त्रिपाठी सुमन केसरवानी,पूनम गुप्ता ममता सिह मधु गुप्ता समेत कई हजारों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहेl
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know