औरैया // लगातार एक सप्ताह से अच्छी धूप के निकलने के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है,यह गेहूं की फसल के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि इससे समय से पहले निकली बालियां सूखने लगेंगी और दाने पतले हो जाएंगे इसका असर फसलों की पैदावार पर सीधा पड़ेगा,इस बार जिले में करीब एक लाख हेक्टेयर से अधिक में गेहूं की बुआई हुई है गेहूं में बालियां आ गई हैं,अब उसमें दाने बनने के साथ ही दाना मोटा होने की प्रक्रिया जारी हैं, ऐसे में गेहूं की फसल को दिन में 26 से 28 डिग्री सेल्सियस का तापमान सामान्य माना जाता है, लेकिन एक सप्ताह से तापमान में तेजी से वृद्धि देखी गई है इस समय दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है जिसके कारण गेहूं की बालियों में समय से पहले पीलापन आने लगा है, वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वारी के प्रभारी व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनंत कुमार का कहना है कि लगातार बढ़ता तापमान गेहूं के फसल के लिए ठीक नहीं है,अधिक धूप से निकलने से दाने पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाएंगे इस स्थिति में किसान गेहूं की हल्की सिंचाई कर खेत में नमी बनाए रखें। नमी रहने से फसल पर तापमान का असर कम पड़ेगा और गेहूं के दाने का विकास ठीक से होगा रोग भी कम आएगा।
औरैया :- लगातार बढ़ते तापमान के चलते गेंहू के उत्पादन में आ सकती है 20 प्रतिशत की गिरावट।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know