जौनपुर। शातिर अभियुक्त 20 एटीएम के साथ पकड़ा गया

जौनपुर। जिले के थाना बक्सा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों का पैसा निकालने वाला शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से अलग अलग बैंक के 20 एटीएम कार्ड व एक बिना नम्बर प्लेट की बुलेट मोटर साइकिल बरामद किया है। 
           
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत बैंक एवं वित्तिय संस्थानों पर सदिग्धों व्यक्तियों की सघन चेंकिग, अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सहयोगियों के साथ थाना क्षेत्र के नौपेडवा बाजार में वित्तिय संस्थानों एवं बैंको की चेकिंग कर रहे थे तभी मुकबीर ने सूचना दिया एक व्यक्ति लोगो से ए.टी.एम. बदलकर उनका पैसा निकाल लेता है। जो स्टेट बैंक आफ इंडिया के ए.टी.एम नौपेडवा के पास लोगो के ए.टी.एम. बदलकर पैसा निकालने के फिराक मे पास खडा है।थानाध्यक्ष फोर्स के साथ नौपेडवा स्टेट बैंक एटीएम मशीन के पास पहुचने वाला ही था कि एटीएम फ्राड करने वाला व्यक्ति पुलिस को देखते ही बिना नम्बर प्लेट की बुलेट मोटरसायिकल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया। जिसे हमराही पुलिस फोर्स की सहायता से पकड लिया गया। 
       
पकडे गये व्यक्ति से तलाशी ली गयी तो 20 एटीएम कार्ड अलग अलग बैंक के बरामद हुए एवं मोटर साइकिल की चेंकिग गयी तो इंजन व चेचिस न0 खुरचा हुआ था, नम्बर प्लेट अस्पष्ट था। पूछताछ के दौरान ग्राम नेवादाकाजी थाना बक्सा के निवासी आलम पुत्र अब्बास ने आकर एटीएम फ्राड करने वाले व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि कल इसी ने मेरे नये ए.टी.एम. का पिन सेट करने के बहाने मेरा एटीएम बदल लिया है, पकडे गये व्यक्ति विपिन यादव पुत्र गंगा यादव निवासी नसरत ताल टिसौरा माफी पोस्ट बरहलगंज थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ को हिरासत पुलिस में लिया गया व अभियुक्त के विरुद्ध धारा 419/42046/ 468/471भादवि पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने