मथुरा।सूट नंबर 1 से लेकर 18 तक सभी प्रार्थना पत्तों पर बहस हुई
सूट नंबर 5 और 15 में सुनवाई नहीं हो सकी उन्होंने सुनवाई के लिए समय मांग लिया है। मुस्लिम पक्ष ने कहा, इस पर माननीय न्यायालय ने कहा कि हमको उससे कोई मतलब नहीं है हम श्री कृष्णा जन्म स्थान वाले केस में सुनवाई कर रहे हैं।श्री कृष्ण भूमि का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा ने कहा कि शीतला माता कुआं पूजन जरूर होना चाहिए यह प्राचीन परंपरा है।अगली सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय ने 20 मार्च की डेट लगा दी है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से एडवोकेट तस्लीम अहमदी ने बहस की और हिंदू पक्ष की तरफ से एडवोकेट AK मालवीय जी न, और कुमार बीनू सिंह, और सत्यवीर सिंह जी द्वारा बहस की गई, हिंदू पक्ष द्वारा शीतला माता कुआं पूजन के लिए माननीय न्यायालय से प्रार्थना की गई।मुस्लिम पक्ष से कुआं पूजन का भारी विरोध किया।पक्षकार दिनेश शर्मा ने बताया कि संकल्प लिया है कि जब तक मथुरा मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे और अपने पैरों में जूता चप्पल भी नहीं पहनेंगे,दिनेश शर्मा के संकल्प से यहां पर जगह-जगह चर्चा है कि एक व्यक्ति भगवान कृष्ण मंदिर के लिए भूखा रह रहा है। दिनेश शर्मा ने कहा कि मुस्लिम पक्ष चाहता है कि वरशिप एक्ट बहाने मामले लटकाया भड़काया जाए लेकिन हिंदू पक्ष चाहता है की सुनवाई जल्द से जल्द हो जाए और दूध का दूध पानी का पानी हो जाए क्योंकि मुस्लिम के पक्ष के पास कोई भी ऐसा सबूत नहीं है जिससे वह साबित कर सके के यहां पहले मस्जिद बनी थी लेकिन हिंदू पक्ष के पास वहुत प्राचीन साक्ष्य हैं जिससे हम साबित कर सकता है कि यहां पहले मंदिर था मंदिर को तोड़ करके मस्जिद बनाई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know