मथुरा।वृन्दावन।केशवधाम/रूक्मणी विहार मेन रोड़ स्थित भागवत पीठ में 19 वां द्विदिवसीय फागोत्सव 21 से 22 मार्च 2024 पर्यन्त आचार्य/भागवत पीठाधीश्वर मारुति नंदनाचार्य 'वागीशजी' महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि होली के अवसर पर आयोजित होने वाले इस द्विदिवसीय फागोत्सव में प्रथम दिन 21 मार्च को अपराह्न 4 बजे से सायं 7 बजे तक संत-विद्वत सम्मेलन, भजन संध्या एवं फूलों की होली आदि के भव्य कार्यक्रम होंगे।
इसके अलावा महोत्सव के दूसरे दिन 22 मार्च को परिक्रमा मार्ग स्थित श्रृंगार घाट (आचार्य पीठ के सामने) पर पूर्वाह्न 11 बजे से यमुना महारानी का भव्य चुनरी मनोरथ किया जाएगा।साथ ही देश-विदेश के कोने-कोने से आए भक्त-श्रद्धालु यमुना महारानी के साथ रंगभरी होली खेलेंगे।
युवराज श्रीधराचार्य महाराज ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know