सीएम
योगी का विपक्षियों पर प्रहार, बोले-
आपके वोट को आपके खिलाफ प्रयोग करते थे
मुख्यमंत्री
ने गोंडा में किया 1689.46 करोड़ की 422 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
मुख्यमंत्री
ने की घोषणा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवी बख्श सिंह के
नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज
विकास
के लिए मुझसे झगड़ते हैं गोंडा के जनप्रतिनिधिः सीएम
गोंडा/लखनऊ, 14 मार्चः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपके एक
वोट ने देश की तकदीर को बदल दिया। पहले आप जिन लोगों को वोट देते थे, उन्हें राम के नाम से भय होता था। राम का नाम
लेने में संकोच होता था। आपका पर्व-त्योहार आता था तो वे कर्फ्यू लगा देते थे।
अराजकता फैलाते थे, आस्था
पर प्रहार करते थे। आपके वोट को आपके खिलाफ प्रयोग करते थे। सुरक्षा व नौजवानों के
रोजगार में सेंध लगाते थे। किसानों की खुशहाली को रौंदते थे और व्यापारियों के
यहां डकैती डलवाते थे पर आज बेटी और व्यापारी सुरक्षित है। डबल इंजन की सरकार है
तो आस्था का सम्मान है। आज सुबह ही लखनऊ में 100 नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिया है। यूपी के
नौजवान नियुक्ति पत्र प्राप्त कर अग्रणी सेवा में जा रहे हैं, क्योंकि सरकार संवेदनशील तरीके से उनके विकास
के लिए कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री
ने गोंडा के शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह थॉमसन इंटर कॉलेज ग्राउंड में 1689.46
करोड़ की 422 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। साथ ही स्वशासी राज्य चिकित्सा
महाविद्यालय का उद्घाटन किया और देवी बख्श सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम करने की घोषणा की। सीएम ने विभिन्न
योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी, चेक, प्रमाण पत्र आदि वितरित किया।
आज
सबके मुंह से जयश्रीराम निकलता है
सीएम
ने कहा कि पूरा गोंडा अयोध्या दर्शन करने चला गया है। पैदल भी चुपचाप चले गए होंगे, आपको कौन रोकने वाला है। बीच में सरयू मैया
हैं। इस पार से उस पार चले गए तो कोई पूछेगा भी नहीं। अयोध्या में रामलला के
विराजमान होने का सर्वाधिक लाभ गोंडा को मिल रहा है, सारा विकास इधर आ रहा है। अच्छी सरकारें आती
हैं तो गरीबों का कल्याण होता है। विकास और आस्था को ऐसे ही सम्मान होता था। राम
मंदिर लोगों के लिए सपना था। कभी राम के नाम पर डंडे बरसते थे और गोलियां चलती थीं
पर आज सबके मुंह से जयश्रीराम की बोली निकलती है। आज रामभक्तों पर गोली नहीं, पुष्पवर्षा हो रही है। 22 जनवरी को श्रीरामलला विराजमान कार्यक्रम को
पीएम बढ़ाकर पांच सदी का इंतजार समाप्त कर रहे थे तब हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हो
रही थी।
देश
बदल चुका है, हम नए भारत में रह रहे हैं
सीएम
ने कहा कि हमारा देश बदल चुका है। हम नए भारत में रह रहे हैं, जिसने दुनिया में 140 करोड़ भारतवासियों का गौरव बढ़ाया है। आतंकवाद, नक्सलवाद समाप्त हो गया। देश सुरक्षा व समृद्धि
के नित नए प्रतिमान को गढ़ता हुआ आगे बढ़ रहा है। मोदी जी को तीसरा कार्यकाल दीजिए, भारत उनके नेतृत्व में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
बनेगा। प्रधानमंत्री जी भी कहते हैं कि हमारा संकल्प विकसित भारत होना चाहिए।
विकसित भारत के लिए विकसित उप्र और विकसित उप्र के लिए विकसित गोंडा भी आवश्यक है।
विकसित गोंडा के लिए यहां की सड़कों को फोरलेन से जोड़ा जा रहा है। विकसित भारत के
लिए गोंडा में मेडिकल कॉलेज दिया गया है। विकसित भारत के लिए आजादी के बाद डबल
इंजन सरकार ने वनटांगिया समुदाय को पहली बार न्याय दिया। विकसित भारत के लिए बाढ़
की परियोजनाओं को पूरा करने आए हैं। चार दशक से लंबित सरयू नगर राष्ट्रीय परियोजना
को पूरा करने का काम हुआ है। कोई सोचता था कि श्रावस्ती वायुसेवा से जुड़ेगा।
अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है। अयोध्या से गोंडा को फोरलेन की
कनेक्टिविटी से जोड़ने की कार्रवाई हो रही है। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर 8000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
सीएम
ने की घोषणा- देवी बख्श सिंह के नाम पर होगा गोंडा मेडिकल कॉलेज
सीएम
ने घोषणा की कि 1857 के जिस योद्धा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने गोंडा में मोर्चा
संभाला था, उन देवी बख्श सिंह के नाम पर गोंडा मेडिकल
कॉलेज का नाम होगा। कॉलेज में उनकी प्रतिमा लगेगी। 1857 का उनका इतिहास लिखा जाएगा। आजादी के नायकों व
भारत मां की सेवा करने वालों को भारत सम्मान देगा। इनके नाम पर मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेक्निक, कॉलेज, हाइवे व एक्सप्रेसवे आदि होंगे। उन्हें
सम्मानित कर भावी पीढ़ी प्रेरणा प्राप्त करती रहेगी।
गोंडा
के विकास के लिए यहां के जनप्रतिनिधि मुझसे झगड़ा भी करते हैं
सीएम
ने कहा कि 2017 के पहले गोंडा की स्थिति क्या थी। 2015-16 का सर्वे आया था तो गोंडा सबसे गंदा शहर था, तब मैंने प्रतीक भूषण से कहा था कि जनता ने
आशीर्वाद दिया है, विधायक
बने हैं तो गोंडा को स्वच्छ शहर के रूप में स्थापित करो। उन्होंने प्रयास किया, आज गोंडा स्वच्छ हो गया। यहां के जनप्रतिनिधि
विकास के लिए बात करने आते हैं। यह लोग मुझे घर का व्यक्ति मानते हैं और गोंडा के
विकास के लिए झगड़ा करते हैं। गोंडा और देवीपाटन कमिश्नरी में विकास कार्यों में
पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी।
गोंडा
से भी आए आवाज- फिर एक बार मोदी सरकार
सीएम
ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो क्या रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण
हो पाता। आपकी आस्था को डबल इंजन की भाजपा सरकार सम्मान दे रही है। पूरे देश में
एक ही आवाज है,
फिर एक बार-मोदी सरकार। सीएम ने विश्वास जताया कि देश की
आवाज के साथ गोंडा की आवाज भी मोदी सरकार के संकल्प के साथ बढ़ेगी।
इस
अवसर पर गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक रमापति शास्त्री, विनय कुमार द्विवेदी, बावन सिंह, प्रेम नारायण पांडेय, प्रभात कुमार वर्मा, प्रतीक भूषण सिंह, अजय सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह 'मंजू', भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप आदि मौजूद रहे।
---------------
होली
पर हर रूट के यात्रियों को घर पहुंचाएंगी परिवहन निगम की बसें
होली
के पर्व पर उत्तर प्रदेश के निवासियों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत
प्रदेश
भर में 22 मार्च से एक अप्रैल तक परिवहन निगम चलाएगा
होली स्पेशल बसें
परिवहन
निगम अपने चालक और परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता भी प्रदान करेगा
10 दिन तक अधिकारियों और कर्मचारियों की
छुट्टियां भी की गईं रद
लखनऊ, 14 मार्च। होली के पर्व पर उत्तर प्रदेश के
निवासियों को घर लौटने के लिए हर रूट पर भरपूर बसें उपलब्ध रहेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 22 मार्च से एक अप्रैल तक होली स्पेशल बसों का
संचालन करने जा रहा है। ये बसें एक अप्रैल तक चलेंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इस बार होली 24 और 25
मार्च को होनी है। इसके बाद गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार की छुट्टी है। ऐसे में पूरे सप्ताह भर के लिए ही
लोग अपने घरों को आने-जाने के लिए बसों को प्राथमिकता देंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए
सरकार ने होली स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान परिवहन निगम अपने
चालक और परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता भी प्रदान करेगा। 10 दिन तक अधिकारियों और कर्मचारी की छुट्टियां
भी रद कर दी गई हैं।
शत
प्रतिशत बसें होंगी ऑन रोड
परिवहन
मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रोत्साहन अवधि के दिनों में दिल्ली से पूर्वी
दिशा के यात्रियों को ले जाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में बसें चलाई जाएंगी जो
होली पर्व की शाम तक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती रहेंगी। ऐसी ही व्यवस्था
लखनऊ और कानपुर नगरों में यातायात प्रबंधन के लिए की जाएगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश
के क्षेत्र गाजियाबाद, दिल्ली
और पश्चिम क्षेत्र के अन्य स्थानों के लिए प्रारंभिक बिंदु से 60% से अधिक यात्री लोड मिलता है तो पूर्वी
क्षेत्र इस अवधि में अतिरिक्त सेवाएं संचालित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि
प्रोत्साहन योजना अवधि में शत प्रतिशत परिवहन निगम की बसों को ऑन रोड किया जाए।
लगातार इनका संचालन हो। मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर से प्रत्येक डिपो में अतिरिक्त
असेंबलीज और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता कराई जाए। मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक
प्रतिदिन क्षेत्र की ऑफ रोड वाहनों की समीक्षा कर स्थिति से अवगत कराएं। मेंटीनेंस
पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवधि में अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों और किसी कर्मचारी को कोई भी अवकाश
नहीं दिया जाएगा। अनुबंधित बसें भी हरहाल में इस अवधि में ऑन रोड रहेंगी।
उपलब्धता
के मुताबिक बसों की होगी व्यवस्था
परिवहन
निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार की तरफ से दिए गए निर्देशों में जिक्र है कि क्षेत्रीय
प्रबंधक गाजियाबाद, लखनऊ
और कानपुर यातायात व्यवस्था पर नजर रखेंगे। किसी तरह की कठिनाई और बसों की जरूरत
की स्थिति में क्षेत्र के बीच सामंजस्य स्थापित करें। यात्रियों की उपलब्धता के
मुताबिक बसों की व्यवस्था करेंगे। 22
मार्च से एक अप्रैल तक दिल्ली रूट पर मुख्यालय स्तर से प्रधान प्रबंधक एसएल शर्मा
की ड्यूटी दिल्ली, गाजियाबाद
में लगाई गई है। सभी डिपो में इस दौरान 24 घंटे कैश जमा करने, डीजल
दिए जाने, बसों की मरम्मत सुविधा उपलब्ध कराने और ईटीएम व
टिकट निर्गत करने की व्यवस्था की जाए।
चालक
और परिचालक को मिलेगी ये प्रोत्साहन राशि
ऐसे
चालक और परिचालक (संविदा और आउटसोर्सिंग के भी शामिल) जो न्यूनतम 10 दिनों में उपस्थित होकर निर्धारित औसत
किलोमीटर की बस चलाने के एवज में 350
रुपए प्रतिदिन की दर से 3500
रुपए के विशेष प्रोत्साहन भुगतान के हकदार होंगे। प्रोत्साहन अवधि में 300 किलोमीटर प्रतिदिन संचालन करना होगा। अगर
कर्मचारी 11 दिन की प्रोत्साहन अवधि तक रोज ड्यूटी करते
हैं और किलोमीटर के मानक पूरे करते हैं तो 400 रुपए प्रति दिन की दर से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध
कराई जाएगी। कुल 11
दिनों के लिए 4400 रुपए प्रोत्साहन का भुगतान किया जाएगा। संविदा
और आउटसोर्स चालक परिचालकों को प्रोत्साहन अवधि में निर्धारित मानक से अधिक
किलोमीटर अर्जित करने पर 55
पैसे अतिरिक्त प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय उपलब्ध कराया जाएगा। निर्धारित अवधि
में 11 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला
और क्षेत्रीय कार्यशाला में काम करने वाले कर्मचारी, जिनमें निगम में लगे आउटसोर्स कार्मिक भी शामिल
होंगे, को 1800 रुपए और इस अवधि के 10
दिन ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कर्मचारियों को 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।
इस अवधि में क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा
प्रबंधकों को भी प्रोत्साहन भुगतान किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक को 10,000 रुपए और सेवा प्रबंधक को 5000 रुपए दिए जाएंगे जो क्षेत्रीय समिति की
संस्तुति के अनुसार प्रोत्साहन अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र के
कर्मचारी उपाधिकारियों में वितरित करेंगे।
इन 16 बस स्टेशनों पर लगाई गई अफसरों की ड्यूटी
कौशांबी
डिपो, आनंद विहार, सराय काले खां, कश्मीरी गेट, मुरादाबाद, कटघर, भैसांली, सोहराब
गेट, बरेली, सैटेलाइट, कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, अवध बस स्टेशन, सहारनपुर नगर में दो स्थानों पर, आईएसबीटी आगरा, मसूदाबाद झकरकटी और इटावा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know