माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित गोण्डा भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा कर संबन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-
दिनांक 14.03.2024 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्यनाथ जी के जनपद गोण्डा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनसभा स्थल शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, थाना कोतवाली नगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा बताया गया की दिनांक 14.03.2024 माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन व भ्रमण/लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जनपद गोण्डा में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु समस्त तैयारिया कर ली गयी है। कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व 02 कम्पनी पी0ए0सी0 की ड्यूटी लगाई गयी है जिसमें 03 अपर पुलिस अधीक्षक, 06 पुलिस उपाधीक्षक, 12 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी वर्दी/शादे वस्त्र में लगाई गयी है कार्यक्रम स्थल के आस पास लगातार स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/बस्तुओं एवं वाहनों की जगह- जगह चेकिंग करायी जा रही है। इसी के दौरान जनपद गोण्डा में एरिया डॉमिनेशन के लिए 02 कम्पनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल लगाई गयी है जिनसे सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनवरत भ्रमणशील रहकर विभिन्न ग्रामों/मोहल्लों/कस्बा में रूट मार्च किया गया।
मीडिया सेल, गोण्डा।
ब्यूरो चीफ गोंडा_prashant mishra
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know